What is RD Service – Registered Device

What is RD Service? RD Service क्या होता है?

RD Service एक प्रकार का फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस का लाइसेंस से जो एक-दो वर्ष या फिर लाइफटाइम के लिए वैद्य होता है। या फिर इसे यूँ कह सकते है की यह एक UIDAI के सर्वर तक पहुंचने का रास्ता है। RD Service रजिस्ट्रेशन किये बगैर कोई भी डिवाइस आधार प्रमाणीकरण के लिए उपयोग किया नहीं जा सकता।

Why RD Service Registration is mandatory? / आरडी सेवा पंजीकरण क्यों अनिवार्य है?

हाल ही में UIDAI (Aadhaar) ने Aadhar 2.0 और eKYC 2.1 API लागू किया है जिसमे केवल पंजीकृत उपकरणों द्वारा ही UIDAI के डेटाबेस से डेटा लिया जा सकता है। मतलब, केवल पंजीकृत डिवाइस से आधार प्रमाणीकरण या eKYC किया जा सकता है। OT-Morpho का रजिस्टर्ड डिवाइस सॉफ्टवेयर/सर्विस के माध्यम से डिवाइस का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।  

पंजीकृत डिवाइस (Registered Device) सेवा डिवाइस पर किसी भी डेटा को संग्रहीत किए बिना सभी उपकरणों (फिंगरप्रिंट स्कैनर्स) को सुरक्षित रूप से पंजीकरण करने मदद करती है। RD Service – Public Devices की तुलना में तीन प्रमुख अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करता है।

Registered Device कैसे काम करता हैं –

1. डिवाइस की पहचान (Device identification) –

हर डिवाइस में एक अद्वितीय पहचानकर्ता (unique identifier) होता है जो पता लगाने की क्षमता (ट्रैसेबिलिटी), विश्लेषणात्मक सुरक्षा और धोखाधड़ी (Fraud) से बचने के लिए मदद करता है।

2. संग्रहीत बायोमेट्रिक्स के उपयोग को खत्म करना

बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षा के लिए प्रदाता कुंजी (provider key) का उपयोग करके डिवाइस पर ग्राहक का बायोमेट्रिक डेटा लिया जाता है। डिवाइस के प्रदाता के पंजीकृत डिवाइस (आरडी) सेवा डेटा ब्रीच (डेटा भंग) के सभी अवसरों को खत्म करने के लिए Host एप्लिकेशन पर लौटने से पहले एक एन्क्रिप्टेड PID ​​ब्लॉक बनाती है।

यह भी पढ़े : मोरफो फिंगरप्रिंट स्कैनर का RD Registration कैसे करे। 

3. प्रमाणित पंजीकरण (Certified Registration)

RD सेवा यूआईडीएआई (UIDAI) के साथ डिवाइस के सुरक्षित और प्रमाणित पंजीकरण को सक्षम बनाता है। हमारी सेवा बायोमेट्रिक कैप्चर, किसी भी उपयोगकर्ता अनुभव को कैप्चर करते हुए (जैसे पूर्वावलोकन), सभी के भीतर बायोमेट्रिक्स में साइन इन और एन्क्रिप्ट करती है।

RD सेवा डिवाइस को सुव्यवस्थित पंजीकरण प्रक्रिया के लिए बायोमेट्रिक कैप्चर (उपयोगकर्ता पूर्वावलोकन), हस्ताक्षर, और डेटा एन्क्रिप्शन के सभी चरणों में UIDAI प्रमाणन और सुरक्षा प्रदान करती है।

Morpho RD Service Crack / Activation Code

Aadhar से संबंधित कोई कार्य करना हो तो, RD सर्विस रजिस्ट्रेशन जरुरी है। कोई भी activation code या Serial number से RD Service रजिस्ट्रेशन नहीं होता। आपको RadiumBox और RDServiceOnline इन वेबसाइट से ऑनलाइन RD Service रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एक साल के RD सर्विस के लिए ₹450 रूपये खर्च करने की आवश्यकता होती है। Morpho MSO 1300 की रजिस्ट्रेशन प्रोसीजर हमने बताई है, पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।

अधिक जानकारी के लिए :

UIDAI – Aadhaar Registered Devices

FAQ – Frequently Asked Questions

Why RD Service Registration is mandatory? / आरडी सेवा पंजीकरण क्यों अनिवार्य है?

हाल ही में UIDAI (Aadhaar) ने Aadhar 2.0 और eKYC 2.1 API लागू किया है जिसमे केवल पंजीकृत उपकरणों द्वारा ही UIDAI के डेटाबेस से डेटा लिया जा सकता है। मतलब, केवल पंजीकृत डिवाइस से आधार प्रमाणीकरण या eKYC किया जा सकता है। OT-Morpho का रजिस्टर्ड डिवाइस सॉफ्टवेयर/सर्विस के माध्यम से डिवाइस का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

क्या आरडी सेवा ऐप रूट किए गए एंड्रॉइड फोन पर काम करेगा?

नहीं , रुट किया गया मोबाइल फ़ोन के सिस्टम अप्प्स को मॉडिफाई किया जा सकता है। मोबाइल फ़ोन को रुट करना मतलब सिस्टम अप्प्स को बदलने की क्षमता प्राप्त करना। रुट किये फ़ोन्स सिक्योरिटी एक्सपोज्ड होते है। इसलिए ऐसे फ़ोन पर BHIM अप्प या RD सर्विस नहीं चला सकते।

About
Nandeshwar Katenga

The author is a Computer Engineer and has been working in the field of AePS (Aadhaar Enabled Payment System) since 2016, in roles such as retailer, distributor, and super distributor. They also enjoy writing blogs related to technical, marketing, programming, and more. You can contact them at [email protected] and WhatsApp.

1 thought on “What is RD Service – Registered Device”

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00