Aadhar Payment App
आधार पेमेंट की बात करें तो यह एक भारत की डिजिटल क्रांति है। जब से आधार अस्तित्व में आया है, बहुत साडी बाते आसान हो गई है। चाहे KYC करना हो या फिर किसी प्रकार की फाइनेंसियल सर्विस लेना हो, आधार कार्ड दिखाइए और सर्विस आपके हाथ में।
इसी तरह Aadhar Payment या आधार भुगतान भी आसान हो गया है। भारत के ग्रामीण इलाको में बहुत अधिक यह देखने को मिल रहा है की लोग नगद निकाशी के लिए बैंको की लम्बी कतार में खड़े होने के बजाय आधार निकाशी करना पसंद करते है। यह AePS सर्विस के बिना मुमकिन नहीं था।
आज इस पोस्ट में हम आपको इसी प्रकार के एक Aadhar Payment App से परिचय कराने वाले है।
RNFI Services pvt ltd
आज इस पोस्ट में ReliPay (RNFI Services pvt ltd) के बारे में बात करने वाले है, जो भारत के प्रमुख AePS Providers में से एक है। डिजिटल भुगतान प्राप्त करने के सभी सुविधा इसमें उपलब्ध की गई है। आधार कार्ड या फिर एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) इन दोनों सेवाओं का करके ग्राहकों से भुगतान प्राप्त किया जा सकता है।
AePS Service
अपने दूकान पर ग्राहकों को AePS सर्विस माध्यम से बेसिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते है। AePS सर्विस का उपयोग करके नगद निकाशी, बकाया राशी की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट आदि बैंकिंग एक्टिविटीज अपने दुकान पर शुरू कर सकते है। AePS service में कॅश डिपाजिट NPCI द्वारा सभी बैंको के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन RNFI का Aadhar Payment App में OTP आधारित कॅश डिपाजिट कर सकते है, हालाँकि यह सर्विस केवल ICICI बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।[vc_single_image image=”19726″ img_size=”full” alignment=”center”]
Aadhar Pay | आधार पे
आधार पे के जरिये एक ग्राहक मैक्सिमम लिमिट तक नगद निकाशी कर सकता है। आधार पे के सहायता से 5000 रूपये तक निकाशी कर सकते है।
RNFI Mini ATM Service
अपने दूकान पर मिनी ATM की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करके अपने दूकान को कॅश पॉइंट बना सकते है। मिनी एटीएम की खाश बात यह है की यह केवल 3500 रूपये खर्च करके अपने दुकान में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा सकते है। इस मिनी एटीएम के लिए अन्य कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा मंथली रेंटल चार्ज शुन्य है और लेनदेन पर MDR शुल्क भी शुन्य है। और किसी प्रकार के hidden चार्जेस नहीं है।
फिजिकल प्रोडक्ट्स जैसे मिनी एटीएम के आर्डर पर कॅश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –
व्हाट्सप्प : +917822806207