Validate beneficiary, Rs. 4 will be charged
यह डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर सर्विस का विकल्प है जिससे आप कस्टमर के डिटेल्स सत्यापन कर सकते है। कभी-कभी अकाउंट नंबर गलत होने से पैसे किसी ओर के खाते में जमा हो सकते है। इससे बचने के लिए सत्यापन करने की आवश्यकता होती है।
यह एक खाताधारक को वेरीफाई करने का तरीका है। इस विकल्प का उपयोग करने पर वॉलेट से 4 रूपये deduct (कटते) होते है और एक रुपया खाताधारक के अकाउंट में जमा हो जाता है।
खाताधारक के बैंक अकाउंट में एक रुपया जमा होने पर एप्लीकेशन में खाताधारक का नाम दिखाया जाता है। जिसे देखकर आप सुनिश्चित कर सकते है की जो अकाउंट नंबर आपने मनी ट्रांसफर करने के लिए दर्ज किया है वह सही है या गलत है।
जब आपको दर्ज किये बैंक अकाउंट नंबर में गलती होने शंका होती है तब आपको वेरीफाई करना आवश्यक हो जाता है। यदि आपको विश्वास है की अकाउंट नंबर सही है, तो आपको वेरीफाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है।