Settlement in Relipay – RNFI Services App/Web

AePS Settlement

In RNFI – Relipay App, cash withdrawal is done with the help of AePS Service or Mini ATM and the withdrawn amount get deposited in the AEPS Wallet. If the retail cash runs out and retailer may feels the need of more cash, then the retailer needs to transfer the withdrawn money from the AEPS wallet to his bank account. This process is called Settlement. It is also known by other names, such as Cash out, Move to Bank etc.

The RNFI-Relipay app allows retailers to add a maximum of 5 bank accounts for settlement.

This article has explained how a retailer can add bank account for settlement and how settlement transaction can be done?

RNFI का Relipay App में सेटलमेंट अकाउंट कैसे जोड़े?

RNFI के Relipay अप्प में सेटलमेंट अकाउंट जोड़ने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।Step 1 : सेटलमेंट के लिए बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए AePS सेक्शन में Settlement पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”22075″ img_size=”medium” alignment=”center”]Step 2 : बैंक खाते के विवरण दर्ज करने के लिए दूसरे स्टेप में Add New Account पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”22079″ img_size=”medium” alignment=”center”]Step 3 : तीसरे चरण में बैंक खाते के विवरण दर्ज करें।

Name : बैंक पासबुक में जो नाम है, वह दर्ज करें।

Select Bank : बैंक चुनने के लिए दाये साइड के लिस्ट बटन पर क्लिक करें और अपना बैंक चुने।

Account Number : बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

Confirm Account Number : फिर से बैंक अकाउंट नंबर दर करे और पुष्टि करे।

IFSC Code : IFSC कोड दर्ज करे, जो आपके बैंक पासबुक पर प्रिंट किया होता है। यदि आपको ifsc कोड पता नहीं है तो गूगल करके ढूंढ सकते है।

सभी विवरण सही तरीके से दर्ज करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”22083″ img_size=”medium” alignment=”center”]अंत में आपका बैंक अकाउंट सेट्लमेन्ट के लिए जोडा जायेगा। यदि स्टेटस pending दिखा रहा है, तो आप कस्टमर केयर में कॉल करके active करा सकते है। एक बार बैंक खाता एक्टिव हो जाने पर आप कभी भी सेटलमेंट कर सकते है। सेटलमेंट करने का तरीका निचे दिया हुआ है।

बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद सेटलमेंट कैसे करें ?

सेटलमेंट करने के लिए AePS और mATM दोनों सेक्शन में Settlement का विकल्प उपलब्ध है। दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके सेटलमेंट कर सकते है। सेटलमेंट ऑप्शन के दाए बाजू में Settlement Transactions में पिछले सभी सेटलमेंट ट्रांसक्शन्स के डिटेल्स देख सकते है।[vc_single_image image=”22125″ img_size=”medium” alignment=”center”]स्टेप 2 : Select Bank – आपके द्वारा ऐड किये गए बैंक सूचि में से कोई एक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए Select Bank के दाये साइड के बटन पर क्लिक करें। बैंको सूचि दिखाई जाएगी।[vc_single_image image=”22137″ img_size=”medium” alignment=”center”]स्टेप 3 : आपके द्वारा ऐड किये गए बैंक सूचि में से किसी एक अकाउंट को सेलेक्ट करें।[vc_single_image image=”22129″ img_size=”medium” alignment=”center”]स्टेप 4 : चौथे स्टेप में जितना राशी सेटलमेंट करना चाहते है वो दर्ज करें। और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”22133″ img_size=”medium” alignment=”center”]सेटलमेंट करने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर IDFC First बैंक से मैसेज भेजा जायेगा, और पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेंगे।Settlement चार्जेस : 25000 रुपये तक सेटलमेंट पर 10 रूपये चार्ज लिया जाता है। और 25000 से 200000 रूपये तक सेटलमेंट पर 25 रूपये शुल्क कटता है।

गोल्ड पैक और डायमंड पैक पर डेली एक सेटलमेंट ट्रांसक्शन मुफ्त में कर सकते है। 

I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

About
Nandeshwar Katenga

The author is a Computer Engineer and has been working in the field of AePS (Aadhaar Enabled Payment System) since 2016, in roles such as retailer, distributor, and super distributor. They also enjoy writing blogs related to technical, marketing, programming, and more. You can contact them at [email protected] and WhatsApp.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00