Mini ATM Agent Registration
अपने दुकान में Mini ATM लगा करअधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकते है। साथ ही अपनी आमदनी बढ़ाने में भी मिनी एटीएम आपको फायदेमंद साबित होगा। RNFI Services के मिनी एटीएम मार्केट में सबसे कम दाम में मिल सकते है। हरेक डिस्ट्रीब्यूटर का प्राइस अलग होता है।
हम RNFI Services का Super Distributor, Distributor और Retailer ID प्रदान करते है। RNFI Services द्वारा तीन भिन्न-भिन्न प्रकार के प्लान दिए जाते है, जैसे डायमंड प्लान, गोल्ड प्लान और बेसिक रिटेलर आईडी।
यदि आप मिनी एटीएम खरीदना चाहते है, तो आप संपर्क कर सकते है और मिनी एटीएम की बुकिंग करा सकते है। RNFI Services का डायमंड प्लान एक बेस्ट प्लान है। Diamond Plan के जो बेनिफिट्स है वो किसी और कंपनी में नहीं है, वो भी सिर्फ 4200 रूपये में। डायमंड प्लान में IRCTC id के अलावा सभी सर्विसेज दी जाती है। जबकि दूसरे कम्पनिया केवल एक मिनी एटीएम 3500 रूपये में बेच रहे है।
Mini ATM Plans & Pricing
मिनी एटीएम पैक (मिनी एटीएम + AePS Service + BBPS Service) : Rs. 1800 (शिपिंग चार्जेस – फ्री)
डायमंड प्लान (सभी सेवाएं + मिनी एटीएम) : Rs. 5000 (शिपिंग चार्जेस – फ्री)
आवश्यक दस्तावेज –
सेल्फ KYC पद्धति से KYC करना होगा, इसलिए दस्तावेज कहीं भी भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। KYC करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक पास में रखें।