How to check Startek fm220 serial number

How to check Startek fm220 serial number

जब आपको RD Service रिन्यू करना होता है तब आपको सीरियल नंबर की आवश्यकता होती है। यह  सीरियल नंबर प्रत्येक डिवाइस के लिए यूनिक (अद्वितीय) होता है। डिवाइस की पहचान बनाना सीरियल नंबर का काम होता है, इसी Serial Number से डिवाइस की पहचान कर सकते है।

अधिकतर फिंगरप्रिंट मशीनों का सीरियल नंबर मशीन के निचले हिस्से में होता है, वैसे ही Startek FM220 का सीरियल नंबर मशीन के निचले भाग में लगे स्टीकर में लिखा होता है। और यह सुरक्षित स्थान पर लिखा होता है।

निचे दिए गए फोटो/इमेज में देख सकते है – सीरियल नंबर “B” से शुरू हो रहा है और 9 कॅरक्टर का अल्फान्यूमेरिक कोड है।

यह भी पढ़े : Relipay RNFI Aadhar withdrawal

सीरियल नंबर का स्टीकर फट गया है, अब  नंबर कहा खोजे ?

इसका हल भी आसान है। “ACPL FM220 Registered Device” इस एंड्राइड अप्प को तो जानते ही होंगे। यह Startek Device के लिए एंड्राइड RD Serivce अप्प है, इस अप्प के बिना स्टारटेक डिवाइस काम नहीं करेगा।

यहाँ क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड करे या फिर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है (कोई भी एंड्राइड एप्लीकेशन प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे।)

इनस्टॉल करने के बाद ओपन करने पर निचे दिया हुआ इमेज जैसा स्क्रीन दिखेगा, जिसमे “FM220 Disconnected” लिखा होगा।

यह भी पढ़े : Startek FM220 RD Service for Life-Time Validity

अब OTG के सहायता से फिंगरप्रिंट स्कैनर अपने मोबाइल से कनेक्ट करे। और कोई अनुमति के लिए पॉप उप मैसेज दीखता है तो उसे स्वीकार करे।

Find RD Service Validity of FM220 : कनेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर एक टोस्ट मैसेज निचे की ओर दिखाई देगा। उदहारण के तौर पर मैसेज में लिखा है “Subscription up  to: 15-jun-2021” तो इसका मतलब है की आपका Startek FM220 का RD सर्विस की वैलिडिटी 15 जून 2021 तक वैध है। आरडी सर्विस ख़त्म हो जाने पर फिर से renew (नवीकरण) कर सकते है।

हाँ, मिल गया सीरियल नंबर : निचे इमेज में देख सकते है Access लोगो के दाएं साइड में आपको Startek FM220 का सीरियल नंबर दिखाई देगा। सीरियल नंबर B से स्टार्ट हो रहा है 9 अक्षरांकीय (अंक और अक्षर) का कोड है।

इस केस में सीरियल नंबर है – B48400456

If there is is any issu, feel free to contact us .

मुझे उम्मीद है कि आपको सीरियल कोड मिल गया होगा, यदि आप Startek FM220 device का Serial Number ढूंढने में असफल हो जाते है तो आप हमें संपर्क कर सकते है :

केवल व्हाट्सप्प करें (कॉल रिसीव नहीं किया जायेगा) : +917822806207

ईमेल आईडी : [email protected]

About
Nandeshwar Katenga

The author is a Computer Engineer and has been working in the field of AePS (Aadhaar Enabled Payment System) since 2016, in roles such as retailer, distributor, and super distributor. They also enjoy writing blogs related to technical, marketing, programming, and more. You can contact them at [email protected] and WhatsApp.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00