Relipay RNFI Aadhar Withdrawal
आधार कार्ड से कॅश विथड्रावल करना बहुत ही आसान है। आधार कार्ड से पैसा विथड्रावल होने के बाद पैसा सीधे रिटेलर के खाते में चला जाता है – ऐसी ग़लतफ़हमी कुछ लोगों को होती है, जो लोग AEPS सर्विस से अनजान होते है। वास्तव में, ग्राहक के खाते से पैसा विथड्रावल करने के बाद Relipay कंपनी द्वारा बनाये गए वॉलेट में जमा हो जाते है।
आप जितना चाहे विथड्रावल कर सकते है, और विथड्रावल किया हुआ पैसा वॉलेट में जुड़ता जाता है। इस वॉलेट को ट्रेड बैलेंस भी कहा जाता है। इस प्रकार से विथड्रावल करने के बाद जब आपको लगता है की यह पैसा वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना चाहिए। इसके लिए सेटलमेंट विकल्प का उपयोग कर सकते है। इसे कॅश-आउट भी कहा जाता है। सेटलमेंट प्रक्रिया से आप विथड्रावल किया हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। सेटलमेंट प्रक्रिया IMPS और NEFT पेमेंट मेथड के मदद से होता है।तो आइये, देखते है आधार नंबर के सहायता से किस प्रकार पैसा विथड्रॉ किया जाता है –
Relipay Aadhar Withdrawal – Step by Step Procedure
Step 1 : Relipay App खोले और ID-Password दर्ज करके लॉगिन करें।[vc_single_image image=”18962″ alignment=”center”]Step 2 : होम स्क्रीन पर उपलब्ध “WITHDRAW” (नकद निकासी) पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”18958″ alignment=”center” img_caption=”Relipay aadhar withdrawal”]Step 3 : नेक्स्ट स्क्रीन पर ग्राहक का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अमाउंट (राशी), बैंक नाम, description – यह सभी डिटेल्स अचूक दर्ज करे। डिस्क्रिप्शन में ग्राहक का नाम दर्ज कर सकते है।सूचि से बैंक का चयन करने के लिए बटन पर क्लिक करे सूचि दिखेगी – सर्च बॉक्स में बैंक का नाम दर्ज करके बैंक खोज सकते सकते है।[vc_single_image image=”18961″ alignment=”center”]“I agree” को चेक(सिलेक्ट) करे। और अंत में “SUBMIT” पर क्लिक करे।[vc_single_image image=”18956″ alignment=”center”]Step 4 : फिंगरप्रिंट स्कैनर का लाइट जलने ही स्कैनर पर ग्राहक का ऊँगली रखे और स्कैन पूरा होते तक ऊँगली दबाये रखे।Step 5 : आधार प्रमाणीकरण सफल होने पर लेनदेन का रिसीप्ट दिखाई देगा। यह रिसीप्ट कस्टमर शेयर कर सकते है। यदि आपके पास ब्लूटूथ प्रिंटर उपलब्ध हो तो रिसीप्ट प्रिंट करके कस्टमर को दे सकते है।[vc_single_image image=”18959″ img_size=”medium” alignment=”center”]Step 6 : ट्रांसक्शन सफल होने के बाद वॉलेट का बैलेंस जरूर जाँचे। विथड्रावल की हुई राशी और कमीशन तुरंत आपके वॉलेट में जमा जायेगा। Wallet आइकॉन पर क्लिक करने के बाद AEPS बैलेंस देख सकते है।[vc_single_image image=”18960″ alignment=”center”]
Aadhar Withdrawal – FAQ
[vc_toggle title=”एक ट्रांसक्शन में आधार से कितना पैसा विथड्रॉ कर सकते है?”]ज्यादातर बैंकों के लिए एक ट्रांसक्शन में केवल 10000 (दस हजार) रूपये विड्राल किया जा सकता है। कुछ बैंकों से केवल 5000 रूपये नगद निकासी कर सकते है।[/vc_toggle]